
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी तहसील में आदर्श अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को बिन्दकी तहसील में कार्यरत भ्रष्ट कर्मियों के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया ।
सौपे गये ज्ञापन में मांग की गई कि नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक ओखरा भोला प्रसाद, राजस्व निरीक्षक मलवा अजय व कंप्यूटर कक्ष खतौनी में कार्यरत ऑपरेटर श्रष्टि लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं । इनकी कार्य शैली से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है । सभी का स्थानन्तरण किया जाए । सभी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए जिससे परिसर में फैला भ्रष्टाचार समाप्त होगा ।
इस दौरान आदर्श अधिवक्ता संघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, सचिव ब्रजेश कुमार बाजपेई, वरिष्ठ अधिवक्ता विप्र नारायण तिवारी, पूर्व अध्यक्ष सुशील बाजपेई, ज्ञानेन्द्र सिंह, पूर्व महामंत्री राम नारायन अग्निहोत्री सहित तमाम अधिवक्ता रहे ।