
कानपुर । नगर के सरसौल स्थित सैकड़ों वर्ष पुराना व प्राचीन श्री नन्देश्वर धाम मंदिर स्थापित है । सावन माह के पहले सोमवार को श्री नन्देश्वर धाम में शिव भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी । हर -हर महादेव के उद्घोष के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की । श्रद्धालुओं ने श्री नन्देश्वर मंदिर में गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र,चावल व पुष्प से भगवान शिव की पूजा की । श्री नन्देश्वर धाम में जलाभिषेक को लेकर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । मंदिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा । सावन के पहले सोमवार को में शिव भक्तों और कावड़ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी । सरसौल के हाथीगांव स्थित श्री नन्देश्वर धाम मंदिर में इसके निमित्त पहले से सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी । रंग रोगन के साथ साथ शिव मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था । रात से ही स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले शिव भक्त कांवड़ यात्री ड्योढ़ी गंगा घाट व नजफगढ़ गंगा घाट में गंगा स्नान कर श्री नन्देश्वर धाम मंदिर पहुंच कर पूजन के साथ शिव जलाभिषेक और रुद्राभिषेक आरंभ कर दिया था । भोर होते ही श्रद्धालुओं का तांता उमड़ पड़ा । व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मंदिर प्रशासन के साथ स्थानीय प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किए हुए थे । वही सावन के पहले सोमवार को शिव भक्तों के द्वारा मंदिर परिसर में विशाल प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया । जहां दूर-दूर श्रद्धालुओं ने भंडारे के प्रसाद चखा ।