
फतेहपुर । हथगाँम विकास खंड के जसराजपुर गाँव में युवा विकास समिति के हरियाली से खुशहाली अभियान के तहत पौधरोपण किया गया ।
हथगाँम प्रधान संघ के उपाध्यक्ष हरिओम कुबेर सिंह की अगुवाई मे आयोजित पौधरोपण में युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने आवला इसका पौध रोपित कर कहा नई पीढ़ी को पौधों का महत्व समझाना होगा । यही पौधे प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ हमें प्राण वायु आक्सीजन देते हैं । धरती पर लगातार पौधे कम होने पर पर्यावरण में जहरीली हवा बढ़ती जा रही है । इससे लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं । एक पौधा हमें आक्सीजन के साथ-साथ,फल,छाया और कीमती लकड़ी देता है । पौधारोपण से ग्लोबल वार्मिंग को कम किया जा सकता है । इसे बचाने की जिम्मेदारी भी हमारी है ।
उन्होंने नारा दिया की पेड़ बचेगा तो पर्यावरण भी बचेगा । पर्यावरण बचेगा तो ग्लोबल वार्मिंग और हीट वेब की विभीषिका से बच पाएंगे । खतरे की घंटी बज चुकी है । लोगो द्वारा जामुन,कटहल,अमरुद के पौधे रोपित कर इन्हे बचाने का संकल्प लिया गया । रमेश पटेल , अनुपम चौहान, रमाकांत, वीरेंद्र आदि रहे ।