
फतेहपुर । हथगाम विकास खंड के जसराजपुर में मंगलवार को डॉ० भीमराव अंबेडकर पार्क मे एक दिवसीय कृषि मेला का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया । जैविक खेती के लिए नमामि गंगे योजना से जुड़े किसानो को जानकारी दी गई ।
नमामि गंगे के योजना प्रभारी रवि कुमार पुंडिर ने कहा आज खेती के लिए पुरानी पद्धति को अपनाने की जरूरत है । रसायनो के उपयोग से कैंसर जैसी घातक बिमारियाँ घर कर रही है । जैविक खेती से हम स्वस्थ्य रहेगें । अपनी बीमारू मृदा को स्वस्थ्य बनाना होगा । गौधारित प्राकृतिक कृषक रमाकांत तिवारी ने ग्लू ट्रैप से फसलो में बिना लागत कीट नियंत्रण के उपाय बताये ।
जीवामृत,बीजामृत बनाने की विधि व उपयोग बताये । प्राकृतिक खेती के प्रशिक्षक वीरेंद्र यादव ने कहा जैविक खेती से तैयार उत्पाद को अच्छा दाम मिल रहा है । इससे किसान लाभ कमा सकता है ।
संचालन कर रहे आलोक गौड़ ने कहा अत्यधिक फर्टिलाइजर के उपयोग से धीमा जहर हमारी धमनियों मे जा रहा है । हमे बीज से बाजार तक प्राकृतिक रूप से खेती को अपनाना होगा ।
इस मौके पर नोडल अधिकारी विनय कुमार,कलस्तर प्रभारी कामता प्रसाद,ग्राम प्रधान हरिओम कुबेर सिंह,अमित श्रीवास्तव,ऋतुराज,राम विशाल पाल, श्याम सिंह यादव, रमेश पटेल,अनुपम चौहान,बृजेश यादव ,राहुल सिंह, विकास सिंह, कमल यादव आदि रहे ।