
फतेहपुर । आयकर कार्यालय में अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के द्वारा आयकर दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवांगतुक आयकर अधिकारी प्रमोद कुमार ने आयकर के इतिहास के बारे में जानकारी दी बताया कि आयकर की स्थापना 1860 में अंग्रेजों के द्वारा पहली बार शुरू हुई ।
इस योजना में आयकर अधिकारी एवं आयकर निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव व रीना श्रीवास्तव, सहायक कृष्ण दयाल, श्री राम, चंद्र पाल यादव व प्रमुख रूप से कर अधिवक्ता सुधाकर अवस्थी,राजीव अग्रवाल,फसहद अली, गणेश गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, सुनीता गुप्ता, आराधना पांडे, आरती श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में आयकर अधिवक्ता तथा अन्य गनमैन लोगों ने अपनी सहभागिता दी । इस योजना का मुख्य उद्देश्य आयकर दाताओं को आयकर के महत्व एवं आयकर का राष्ट्र के विकास में योगदान लिए जागरुक एवं प्रोत्साहित करना है ।
इस अवसर पर सुनीता गुप्ता ने आयकर कार्यालय के परिसर में आयकर अधिकारी के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश भी दिया ।