
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओ द्वारा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किये जाने पर विद्यालय में श्री बालाजी सेवा न्यास द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री ने न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मी चन्द्र मोना ओमर के संग ग्यारह छात्राओ को ट्रैक शूट वितरित कर शुभकामनाएं दिया । एथेलेटिक्स में कक्षा 12 की रानू, फुटबॉल चांदनी व हेमा, खो- खो में जानकी एथेलेटिक्स में मीनाक्षी, कबड्डी संध्या, कक्षा 10 की छात्रा खो-खो में श्रेया, कबड्डी में अभिलाषा कक्षा 12, कक्षा 10 में सिमरन कबड्डी,दिव्या फुटबॉल,वंदनी दस ए खो खो मे पुरस्कृत हुई ।
इस मौके पर प्रधानाचार्या संगीता राॅय,क्रीड़ा अध्यापिका अंकिता सिंह ,नम्रता दीक्षित, सेवा भारती राकेश श्रीवास्तव रिंकू तिवारी ,संजय अग्रवाल,शरद ओमर उपस्थित रहे ।