
बकेवर/फतेहपुर । सुजावलपुर गांव के निवासी बबलू (पुत्र कंधई लाल) ने थाना बकेवर में अपने पिता,भाई और माता के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है ।
बबलू ने बताया कि आज सुबह लगभग 7 बजे उनके पिता कंधई लाल,भाई अंकित और माता ने मिलकर उनकी पत्नी को लात-घूसों और ईंट से मारा-पीटा । इस हमले में बबलू और उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं ।
बबलू ने अपने शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि उनके माता-पिता उन्हें और उनके परिवार को लगातार प्रताड़ित करते हैं । वे उन्हें खाने को भी कुछ नहीं देते और मजबूरी में पन्नी तान कर गुजर-बसर करने पर मजबूर हैं । इसके बावजूद,उनके माता-पिता उनकी पन्नी को चाकू और हसिये से फाड़ देते हैं । बबलू ने यह भी बताया कि उनके माता-पिता उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं और घर छोड़कर भाग जाने के लिए कहते हैं ।
बबलू ने यह भी आरोप लगाया है कि पहले भी उनकी पत्नी के साथ मारपीट की गई थी जिससे उनके गर्भ में पल रहा बच्चा खत्म हो गया था । इस मामले में बबलू ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ।
थाना बकेवर के प्रभारी ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है । पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की तह तक पहुंचकर उचित कार्रवाई की जाएगी ।