
साढ/कानपुर । साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ युवक नशेबाजी में ओमनी वैन से भैंस को टक्कर मार दी । मौके पर भैंस की मौत हो गई । वहीं अनियंत्रित ओमनी वैन खाई में गिर गई ।
घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ओमनी वैन में बैठें तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाला और गंभीर अवस्था में इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते दो लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
जानकारी के मुताबिक साढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी कुलवंत सोनकर ने बताया कि वह अपने साथी बरईगढ निवासी नीलू और एक अन्य के साथ गोपालपुर जा रहे थे । सभी ने शराब पी रखी थी जैसे ही साढ़ थाना के दौलतपुर मोड के पास पहुंचे तभी अचानक सड़क पर भैंस आ गई । जिससे वैन अनियंत्रित होकर भैंस को टक्कर मारते हुए खाई जा गिरी । वहीं, साढ़ थाना कार्यवाहक प्रभारी प्रवीण कुमार झा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।