
फतेहपुर । घर से घूमने निकले किसान का शव जंगल मे पेड़ से लटकता हुआ मिला । बुजुर्ग किसान की खोज में निकले परिजन सूचना पर मौके पर पहुंचे व किसान के शव की पहचान की । मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के महावतपुर असहट गाँव का है ।
मृतक किसान गुलाब निषाद गुरुवार की शाम घर से घूमने निकले थे । देर तक वापिस नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और सुबह होते ही पुलिस को सूचना दी शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने किसान का शव पेड़ से लटकता हुआ देखकर परिजनों व पुलिस को सूचित किया ।
किसान के लड़के शिवा ने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी,जिस कारण तनावग्रस्त होकर आत्महत्या कर ली है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।
थाना प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि किसान की मानसिक स्थिति की जानकारी परिजनों से मिली है । फिलहाल शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है ।