
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के मुसाफा चौकी के अंतर्गत भैसौली गांव के किनारे नाले के किनारे एक बगीचे में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली है ।
मृतक युवक की पहचान स्व राम स्वरूप का पुत्र महेश पासवान उर्फ बड़के (37) के रूप में हुई है । महेश चार भाइयों में सबसे बड़ा था और उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है । महेश की दो बार शादी हुई थी और दोनों बार तलाक हो गया था । भाई अमन,चमन ,अमित व माँ दानवती का रोकर बुरा हाल है ।
परिजनों के अनुसार, महेश बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे से लापता था । शुक्रवार को बिसरौली गांव के कुछ चरवाहों ने जानवर चराते समय उसे पेड़ से लटकते हुए देखा । लेकिन डर और भय के चलते उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी नहीं दी शनिवार सुबह जब इस घटना की चर्चा गांव में होने लगी तो मृतक के भाई अमित को इसकी सूचना मिली । तुरंत ही परिजनों और गांव वालों का जमावड़ा घटनास्थल पर लग गया ।
घटना स्थल पर मृतक का आधा शरीर जमीन पर लटकता हुआ पाया गया और पेड़ की डाल काफी पतली थी । जिससे युवक लटक रहा था । मृतक के शरीर में कीड़े लग चुके थे और भयंकर दुर्गंध आ रही थी ।
सूत्रों के अनुसार, महेश गायब होने से पहले भैसौली गांव के एक शराब के ठेके पर गया था । जहां उसका शायद किसी से विवाद हो गया था । इस विवाद के चलते उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने की आशंका जताई जा रही है ।
घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष कांती सिंह और मुसाफा चौकी इंचार्ज राकेश चंद्र शर्मा समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गए । फॉरेंसिक जांच कर रही है । पुलिस ने दर्ज कर लिया है, जांच कर पीएम के भेजा ।