
कानपुर । महाराजपुर थाना परिसर में शनिवार को उप जिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त पूर्वी दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया ।
एसडीएम नरवल ऋषभ वर्मा व एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने थाने पहुंचकर समाधान दिवस में जनशिकायतों को सुना अधिकारियों ने त्वरित निस्तारण के दिशा-निर्देश भी दिए शनिवार को महाराजपुर थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ऋषभ वर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त दिलीप कुमार सिंह ने थाने पहुंचकर जन शिकायतों की सुनवाई की । अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर संबंधित विभाग को उसके समाधान के निर्देश दिए । अधिकारियों ने पूर्व में आई कुछ भूमि विवाद की शिकायतें जिनका निस्तारण के लिए राजस्व विभाग व पुलिस की टीम गठित कर मौके पर भेजकर निस्तारण के लिए दिशा-निर्देश दिए गए । इस दौरान महाराजपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि 20 जुलाई को पड़ोस का रहने वाला युवक नितिन पुत्र शंकर ने घर में अकेला पाकर बुरी नियत से घर में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा पीडिता के विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला । पीड़िता ने आरोपित व उसके परिजन के खिलाफ महाराजपुर थाने में तहरीर दी । आरोप है कि एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । जिसके बाद एसीपी चकेरी ने महाराजपुर थाना प्रभारी को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए ।
वहीं सरसौल निवासी राजीव गुप्ता ने शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उनके खेत के दूसरी तरफ डामर रोड़ से लगे दूसरे खेत तक जाने का रास्ता बनाया गया है । जो कि निर्माणाधीन है । गांव के दबंग व्यक्ति उस पर कब्जा किए हुए है और खलिहान की जमीन पर पक्के मकान बना लिए गए है ।
उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा ने टीम गठित कर जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया । इस दौरान समाधान दिवस में एक दर्जन से अधिक शिकायतें आई । जिनमे सबसे ज्यादा भूमि विवाद व अवैध कब्जों की रही । इस मौके पर महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय, कानूनगो, लेखपाल सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।