
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक (60) वर्षीय महिला का शव लहूलुहान अवस्था में घर के आंगन में पड़ा मिला । महिला के गले में धारदार हथियार के निशान पाए गए वहीं महिला के शव के पास एक चाकू बरामद हुई है । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई ।
मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के भैरमपुर गांव निवासी कन्हैयालाल के तीन बेटे सोनू, मोनू व मोहित है । सोनू और मोनू दोनों बेटे कानपुर में रहते है । वहीं कन्हैयालाल अपनी पत्नी सुनीता (60) वर्षीय और छोटे बेटे मोहित के साथ गांव में रहते है । शुक्रवार को कन्हैया लाल अपने बेटे मोहित के साथ खेत चले गए थे ।
शाम को जब बेटा घर वापस आया तो देखा कि घर के आंगन में मां का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला । घटना की जानकारी परिजनों ने महाराजपुर पुलिस को दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को सूचना दी । पुलिस की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना से सम्बंधित साक्ष्य जुटाए । महाराजपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । महाराजपुर पुलिस का कहना है कि हत्या है या आत्महत्या यह कह पाना मुश्किल है । महिला शव के पास से एक चाकू बरामद हुई है । महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी । फिलहाल पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच की कर रही है ।
वही मृतका का बड़ा बेटा सोनू ने बताया कि मां सुनीता की तबियत लगभग तीन साल पहले खराब हो गई थी । उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी । उनका इलाज चल रहा था । वहीं, महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में परिजनों की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।