
फतेहपुर । बिन्दकी रोड रेलवे स्टेशन में स्टेशन सलाहकार समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई । बैठक मे ट्रेनो के ठहराव की मांग की गई ।
बताया गया की दिल्ली हावड़ा रूट पर फतेहपुर मे बहुत जरूरी ट्रेनो न रुकना बड़ी बात है मुख्य वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक पुष्पेंद्र मौर्य,कमेटी के सदस्य पूरन सिंह,अतुल द्विवेदी सहित सामाजिक कार्यकर्ता आलोक गौड़,स्वाती ओमर, सौरभ ,सीसीटीसी पुनीत कुमार ने स्टेशन भ्रमण कर यात्री सुविधाओ और समस्याओ पर महत्वपूर्ण सुझाव दिये ।
सदस्यों द्वारा स्टेशन में 12397/98 महाबोधी एक्सप्रेस,18309/10 जम्मू तवी एक्सप्रेस के ठहराव की मुख्यत: मांग की गई । साफ सफाई व कमेटी के सदस्यों को परिचय पत्र निर्गत करने व यात्रियो के बैठने की सीट बढ़ाने पर चर्चा की गई ।
सीएमआई महेंद्र गुप्ता ने कहा हम यात्रियों की सुविधाओ के लिए कमेटी के सुझाव पर अमल लाने व समस्याओ के निस्तारण हेतु उच्चधिकारियो को अवगत करायेंगे ।