
फतेहपुर । प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयो के जर्जर भवनों/जीर्णोद्धार कराये जाने हेतु गठित जनपद स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुरूप प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत निर्धारित 35 पैरामीटरों से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को संतृप्त किया जाय ।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि विद्यालयो में किस-किस पैरामीटरों पर कार्य किया जाना है । इसको चिन्हित कर सूची बनाते हुए कार्य पूर्ण कराया जाय ।
उन्होंने कहा कि जिन 06 पैरामीटरों (स्वच्छ पेयजल,बालक/बालिका शौचालय/मूत्रालय-ब्लॉक्स,अतिरिक्त कक्ष-कक्षाएं ,प्रयोगशाला, मल्टी परपज हाल) का बजट प्राप्त हो गया है । लेकिन विद्यालयो में उक्त पैरामीटरों में कार्य प्रारंभ नही हुआ है ।
कार्यदायीं संस्था यू0पी0सिडको जल्द से जल्द कार्य शुरू करें साथ ही पैरामीटरों पर कार्य गुणवत्तापूर्ण चरणबद्ध तरीके से समय से कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करे ।
उन्होंने कहा कि विद्यालयो में जिन ठेकेदारो से कार्य कराया जा रहा है कि सूची उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बंधित को दिये ।
इस स अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक,अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग,कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी,राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सम्बंधित उपस्थित रहे ।