
फतेहपुर । ईएसओ इंडिया की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन शनिवार की देर रात में राष्ट्रीय कार्यालय जबलपुर से आयोजित की गई ।
जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण सिंह व राष्ट्रीय संघठन मंत्री अनिल याग्निक ने संगठन की कार्यशैली और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और साथ में 24 अगस्त को जबलपुर में होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी ।
वही जनपद कार्यालय में मौजूद उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष निर्मित द्विवेदी गोपाल ने उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर चर्चा की और जनता की समस्याओं पर ध्यान उत्कृष्ट कराते हुए विस्तृत चर्चा की ।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष निर्मित द्विवेदी के अलावा मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष से अमित ठाकुर ,गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अशोक, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गौरव, बिहार से मृत्युंजय कुमार , तेलंगाना से जगदीश सीरवी सहित संगठन के अनेक प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे ।