
फतेहपुर । जिला स्तरीय एनसुओआरडी समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में महात्मा गांधी कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री न होने पाए । इसके लिए समय-समय पर प्रवर्तन का कार्य संबंधित विभाग के अधिकारी/पुलिस अधिकारी समय समय करते रहे और जांच रिपोर्ट मय फोटो के साथ अवगत कराएं ।
उन्होंने कहा कि जिन मेडिकल स्टोरों में सीसीटीवी कैमरे अभी तक नहीं लगे है, जिसको नोटिस देते हुए जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश संबधितो को दिये ।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि विद्यालयों मे छात्र/छात्राओं को मादक पदार्थों/तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करें,साथ ही विद्यालयों परिसर के पास 100 मीटर की दूरी पर तम्बाकू बिक्री की दुकान नही होना चाहिए यदि तम्बाकू बिक्री की दुकानें है तो सूची बनाते हुए नियमानुसार कार्यवाही करके हटवाया जाय । साथ ही विद्यालयो से तम्बाकू मुक्ति का प्रमाण पत्र अवश्य ले ।
जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समय–समय पर औचक निरीक्षण भी कराए और छात्र/छात्राओं पर कड़ी निगरानी बनाए रखे ताकि मादक पदार्थों/ तम्बाकू का सेवन न करने पाए । कार्यालय परिसर, अस्पताल ,सार्वजनिक स्थल में तम्बाकू निषेद्य का साइनेज लगवाएं । साथ ही यादि कोई तम्बाकू का सेवन करता पाया जाय तो नियमानुसार चलान कराये जाने के निर्देश सम्बधितो को दिये ।
उन्होंने कहा कि तम्बाकू को नियंत्रण करने के लिए ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर,नगर पालिका क्षेत्र की बैठक कराकर कार्ययोजना बना कर गठित टीम द्वारा प्रवर्तन का कार्य सवेदनशीलता के साथ कराया जाय और रिपोर्ट से भी अवगत कराएं ।
उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त होटलों, रेस्टोरेंट, ढाबो में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए अभियान चलाते हुए नियमा नुसार कार्यवाही भी की जाय ।
उन्होंने एनसीओआरडी के सभी बिन्दुओ की बारी-बारी से समीक्षा की एवं पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि किया ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ० अविनाश त्रिपाठी,पुलिस क्षेत्राधिकारी गण ,जिला आबकारी अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक ,आबकारी निरीक्षक सदर, खागा, बिंदकी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।