
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक प्रधानाचार्य परिषद वित्तविहीन गुट के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में वित्तविहीन एवं शिक्षक संघ के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया गया । जिनमें 6 सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन की प्रमुख मांगे शामिल रही । जिनमे माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षकों एवं शिक्षक कर्मचारी की तत्काल प्रभाव से सेवा नियमावली बनाई जाए ।
माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं शिक्षक कर्मचारियों को कोषागार से सम्मानजनक मानदेय दिया जाए । माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों में कक्षा 9 एवं 11 में पंजीकृत छात्रों का विद्यालय के प्रधानाचार्य को विगत वर्षों का बकाया वापस किया जाए । माध्यमिक वित्त विहीन विद्यालय के छात्राओं को नेशनल स्कॉलरशिप में शामिल किया जाए,पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए , किसी भी विद्यालय की शिकायत होने के पश्चात बिना किसी जांच के कोई कार्रवाई न की जाए ।
इस अवसर पर रुपाली श्रीवास्तव, ममता मौर्य, सुनीता देवी, जय करण सिंह,रणजीत सिंह यादव, डॉक्टर श्रीकांत वर्मा, अभय प्रताप सिंह, जय करण सिंह, राजेंद्र कुमार, नीरज सिंह, अनिल कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार, विनोद कुमार यादव, शिवशरण यादव, जिला अध्यक्ष मणि शंकर मौर्य, प्रधानाचार्य परिषद मुकेश कुमार श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष वित्तविहीन शिक्षक संघ डॉक्टर श्रीकांत वर्मा,रजत सिंह यादव, सुशील यादव, सुरेश पाल, नीरज यादव, सहित अन्य लोक उपस्थित रहे ।