
फतेहपुर । मलवा विकास खंड के रेवाड़ी से महमूदपुर संपर्क मार्ग बदहाल हो जाने से आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है ।
इस मार्ग से क्षेत्र से लक्ष्मणपुर,समसाही,लहंगी, कैथनखेड़ा, गड़ीवा, भगनाखेड़ा सहित एक दर्जन से ज्यादा गावों के लोगो के आवागमन का मुख्य मार्ग है । इस मार्ग से क्षेत्र के सभी गावों के लोग ब्लाक ,तहसील और जिला मुख्यालय के लिए आते जाते है । रेवाड़ी गांव में दो इण्टर कॉलेज स्कूल सहित पांच अन्य स्कूलों के बच्चे भी इसी मार्ग से पढ़ने के लिए स्कूल जाते है । बरसात के समय जलभराव हो जाने के कारण स्कूली बच्चों और राहगीरों को आवागमन करने में काफी समस्या से जूझना पड़ता है । जलभराव होने के कारण गंदगी भी फैल रही है समाजसेवी अजीत सैनी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को शिकायत करके मार्ग को बनवाए जाने की मांग किया है । अजीत सैनी ने बताया कि रेवाड़ी महमूदपुर मार्ग जो रेवाड़ी गांव के आबादी के अंदर लगभग 120 मीटर तक अत्यधिक खराब हो गई है ।
ग्रामीण पप्पू अग्निहोत्री,राम त्रिवेदी, साहिल वर्मा, लोली अग्निहोत्री, पुत्तन पांडेय आदि ने बताया कि मार्ग बहुत ही खराब हो गया है । जिसमे जलभराव होने के कारण बीमारी फैलने की अशंका है लोक निर्माण विभाग को इस समस्या को संज्ञान में लेना चाहिए ।