
– आईजी के छापे के बाद खुली पोल, एसपी ने किया निलंबित
फतेहपुर । सरिया प्रकरण में आईजी के छापे के बाद से पुलिस कर्मियों पर हुई कार्यवाही का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा । जहाँ जांच के बाद जनपद के पुलिस अधीक्षक ने दो कारखास व थानाध्यक्ष के वाहन चालक समेत एसओजी के दो सिपाहियों को तत्काल रूप से निलंबित कर दिया है ।
थरियांव थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित अवैध कांटे संचालन होने आईजी के छापे के बाद कांटा संचालक को संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ लगातार कार्यवाई की जा रही हैं ।
थरियांव के थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस कर्मियों के निलंबन के बाद एक बार फिर मंगलवार को पांच और पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी हैं । जिसमें स्पेशल टीम में तैनात दो सिपाही ऋषभ, फूलचंद्र और थरियाँव थाने में तैनात कारखास आरक्षी विष्णुदेव सिंह,कुलदीप सिंह और चालक राजीव कुमार को एसपी ने तत्काल निलंबित किया हैं ।
एसपी द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाई से पूरे जनपद के पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं । जिसके चलते अन्य थाना क्षेत्रों की पुलिस ने क्षेत्र में हो रहें अवैध कार्यो को फिलहाल बंद करा दिया हैं । अवैध कार्यो का संचालन करने वालों की धर पकड़ नहीं हो रही है क्योंकि स्थानीय पुलिस को डर है कि कार्रखासो भी कार्यवाही की जद में आ सकते है । फिलहाल पुलिस ने तत्काल प्रभाव से अवैध काँटों को बंद करा दिया हैं ।