
फतेहपुर । शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ता अजलाल फारुकी के चैम्बर में व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन की चुनावी बैठक संपन्न हुई । जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश यादव को आगामी चुनाव में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाए जाने को सर्व सम्मति से घोषणा की गई । इसी क्रम में आगे की बैठकों में अन्य पदों के लिये प्रत्याशियों पर भी विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा । बैठक में तमाम सदस्यों के विचारों के तदोपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश सिंह यादव को जिला अधिवक्ता संघ का अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाये जाने का निर्णय लिया गया है ।