
फतेहपुर । फतेहपुर नगर के सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर में कार्यवाहक प्रबंधक सुधांशु श्रीवास्तव व विजय शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में तांबेश्वर मंदिर सिद्ध पीठ ट्रस्ट के मंदिर परिषद में तमाम जनमानस के साथ बोर्ड द्वारा निर्देशित कमेटी के विषय में बैठक की गई ।
जिसमें बोर्ड के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि तांबेस्वर सिद्ध पीठ ट्रस्ट द्वारा मंदिर के कार्यवाहक व्यवस्थापक के रूप में वर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष मुख लाल पाल को मंदिर व्यवस्था का प्रभार ट्रस्ट द्वारा सौपा गया है । किंतु फिलहाल अन्य किसी भी पद में नए पदाधिकारी नियुक्त नहीं किए गए है । मंदिर ट्रस्ट द्वारा फर्जी पदाधिकारी का खंडन किया जाता है । कोई भी नए व्यक्ति मंदिर कर समिति में प्रबंधक व पूजा कमेटी का अध्यक्ष व मंदिर निर्माण अध्यक्ष मनोनीत नहीं किए गए है ।
बैठक में मुख्य पुजारी राघवेंद्र पांडे, मुखलाल पाल भाजपा जिला अध्यक्ष,मनोज गुप्ता सदस्य जिला पंचायत, रिंकू लोहारी, धर्मेंद्र सिंह जनसेवक,आशीष श्रीवास्तव,देवेंद्र शुक्ला,नागेंद्र द्विवेदी,अनिल चौहान, पीयूष सिंह चंदेल, अरुण गुप्ता, स्वरूप राज सिंह जूली, अनुराग, मनोज मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।