
फतेहपुर । अपर उपजिलाधिकारी,कलेक्ट्रेट ने बताया कि केरल प्रान्त में बाढ पीडित एवं उनके आश्रितों को मानवीय सहायता हेतु स्व० साहूलाल गुप्त,स्व० छोटेलाल गुप्त, स्व० महेश कुमार गुप्त एवं स्व० नन्द किशोर गुप्त की पुण्य स्मृति में रामकिशोर प्रधान सहायक कार्यालय जिलाधिकारी एवं ट्रस्टी साहूलाल गुप्त सेवा ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष त्रिवन्तपुरम् केरल को जिलाधिकारी फतेहपुर के माध्यम से 11000/-रू० (मु० ग्यारह हजार रू०) की सहायता राशि का बैंक ड्राफ्ट श्यामवती एवं रामकिशोर द्वारा भेंट किया गया । इस अवसर पर डॉ० अविनाश त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी, अभिनीत कुमार अपर उप जिलाधिकारी, ताहिर अली प्रशासनिक अधिकारी, अनीता दीक्षित सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।