
फतेहपुर । जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि बीते दिन ठाकुर युगराज सिंह पी.जी. कॉलेज में कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
जिसमें हर्ष लालवानी,जिला सेवायोजन अधिकारी एवं शशॉक पान्डेय प्रभारी कॅरियर काउन्सिलिंग,जिला सेवायोजन कार्यालय,फतेहपुर द्वारा महाविद्यालय के कुल 85 छात्र/छात्राओं का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन कर, उच्च शिक्षा के बाद अवसर, स्वतः रोजगार, प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी,जीवन में अनुशासन का महत्व,समय के प्रबंधन , कॅम्प्यूटर की उपयोगिता एवं भारत सरकार व राज्य सरकार की स्वतः रोजगार से सम्बन्धित योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी के साथ ही प्रतिभागियों की कॅरियर सम्बन्धी जिज्ञासाओ का समाधान किया गया । साथ ही विभाग के पोर्टल की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य जितेन्द्र सिंह द्वारा की गयी ।
मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आज को ऐरायॉ विकास खण्ड परिसर में व 05 अगस्त 2024 को धाता विकास खण्ड परिसर में कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है ।