
फतेहपुर : कस्बा बकेवर में चार दिनी श्री तालेश्वर श्रंगार मेले के अंतिम दिन हजारों की संख्या में स्त्री पुरुष व बच्चों ने मेले का आनंद उठाया ।
मेले में लगे झूले विशेष आकर्षण का केंद्र रहे । मेले में लगी मीना बाजार में महिलाओं की भारी भीड़ रही और उन्होंने अपनी जरूरत की सामग्री खरीदी । मेले में राम रावण युद्ध का सजीव चित्रांकन किया गया। मेले में स्थित तालेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया । मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए मेले की सुरक्षा व्यवस्था का बिशेष ध्यान रखा गया । मेले की स्थानीय पुलिस बराबर निगहबानी करती रही ।
श्री तालेश्वर श्रंगार मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने बताया कि पिछले पांच दशक से अनवरत मेला चल रहा है जिसमें इलाकाई लगभग दो दर्जन गांव के दर्शक यहां आते हैं और महिलाएं अपने घर गृहस्ती का सामान खरीद फरोख्त करती हैं ।