
क्रासर:- एक पुरोहित द्वारा तीन जोड़ों का मंत्रोचार के साथ कराया गया विवाह ।
फतेहपुर : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत ऐरायां विकास खंड परिसर में खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में ऐरांया तथा हथगांव विकास खंड के 86 जोड़ों का सामूहिक विवाह मंत्रोच्चारण के साथ सभी रस्में पूरी करते हुए कराया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खाद एवं रसद राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ ठाकुर धुन्नी सिंह ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद वचन देते हुए प्रमाण पत्र वितरित किये । इसके पूर्व खाद्य रसद राज्यमंत्री व ब्लाक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत ऐरांया विकास खंड से लालती देवी संग उमेश सिंह निवासी कस्बा सोहन,पूजा देवी संग राजेश कुमार बिछियांवा कौशांबी, गुड़िया देवी संग अजय भदियापुर,कौशिल्या संग सर्वेश कुमार संवत, आरती देवी संग प्रवीण कुमार बीकानेर राजस्थान,बबीता देवी संग राम प्रसाद निवासी देवास,पिंकी देवी संग जीतेंद्र निवासी टीकर विहार दिल्ली,इसी क्रम में हथगांव विकास खंड से उपासना देवी संग वीरेंद्र कुमार निवासी जसराजपुर,कुसुमा देवी संग रामजीत मानी खेड़ा,आरती देवी संग जयकरण चमकिखेरा रायबरेली,लक्ष्मी देवी संग रामचन्द्र सैदनपुरकांटी,अनीता देवी संग श्रीनाथ जलालपुर,रेशमा देवी संग राजेश कुमार चक अलादासपुर,राधा देवी संग रवीन्द्र कुमार सेमरहा सहित कुल 86 जोड़ों का विवाह मंत्रोच्चारण के साथ ऐरायां ब्लाक परिसर पर धूमधाम के साथ सभी रस्में निभाते हुए कराया गया ।
विवाह संपन्न होने के बाद प्रदेश के रसद खाद्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ ठाकुर धुन्नी सिंह ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद वचन दिया ।
तत्पश्चात सरकार द्वारा मिलने वाले उपहार भी सभी जोड़ों को दिए गए । खाद रसद मंत्री ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया और सभी से कहा कि सरकार से मिलने वाली योजनाएं घर घर तक पहुंचाई जाय जिससे कोई भी गरीब सरकारी योजनाओं से वंचित न रह सके और सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें । इसी के साथ साथ ब्लाक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह ने सभी जोड़ों को एक एक कम्बल उपहार स्वरूप दिया इसके अलावा अलावल खंड 5 के खनिज अधिकारी द्वारा सभी जोड़ों को स्टील अलमीरा तथा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन फतेहपुर की ओर से एक एक बेडसीट उपहार के रूप में भेंट की गई ।
इस मौके पर प्रदेश के खाद्य रसद राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह के अलावा ब्लाक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह,संतोष गुप्ता नेता ,सुरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार सिंह, एडीओ पंचायत संजय कुमार श्रीवास्तव,एडीओ पंचायत कृषि हुबलाल,एडीओ आईएसबी दिनेश कुमार,एडीओ कोआपरेटिव कृष्ण कुमार राय,ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण दीपक कुमार,पंचायत सचिवों में सुशील कुमार सिंह,अंकित सिंह, रामनिरंजन सिंह,संतोष सिंह,मकरंद मिश्रा,राजेश कुमार,मनीष कुमार,चंद्रभान,विपिन तिवारी,वीरेंद्र कुमार,प्रशांत कुमार,तकनीकी सहायक संजय कुमार सिंह,अंकित गुप्ता, प्रशांत गुप्ता,गंगाराम केशकर,अरुण मिश्रा,वरिष्ठ लिपिक जगदंबा सिंह,एस के दिवाकर, फूलचन्द्र, पुष्पराज, एपीओ आशीष शर्मा, खेलकूद अधिकारी रिचा तिवारी सहित प्रधानों में नरेंद्र सिंह देवारा,रामू सिंह दयालपुर,अजय सिंह सरसई बुजुर्ग,शिव बाबू कस्बा सोहन आदि प्रधान मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में अन्य सामूहिक विवाह स्थल का भ्रमण करने के बाद अपर जिलाधिकारी सत्य प्रकाश,उप जिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी,तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ।
◆ विवाह स्थल की सजावट रही भव्य ………
एडीओ पंचायत संजय कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में सजाया गया विवाह स्थल पूरी तरह से आकर्षण का केंद्र बना हुआ था । विवाह स्थल में प्रति तीन जोड़ों के लिए अलग-अलग मंडप बनाए गए थे । सभी मंडपो पर विवाह कराने के लिए पुरोहित मौजूद थे ।
सभी जोड़ों का विवाह कुशल ढंग से संपन्न हुआ विवाह संपन्न होने के बाद सभी जोड़ों के अलावा उनके साथ आने वाले रिश्तेदारों की भी खातिरदारी की गई मंडप पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विवाह स्थल पर अपने अपने क्षेत्र के जोड़ों पर विवाह सामग्री पहुंचाते रहे ।
ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण दीपक कुमार ने बताया कि लड़की के खाते में 35000 रुपये की धनराशि भेजी जाएगी तथा 10000 रुपये का सामान उपहार स्वरूप दिया जाएगा । इसके अलावा 6000 रुपये विवाह कार्यक्रम में खर्च किए जाएंगे ।