
– फौज के जवानों व अधिकारी ने गांव आकर सैनिक सम्मान के साथ सलामी देकर कराया अन्तिम संस्कार ।
फतेहपुर : ससुराल से वापस आते समय बाइक सवार फौजी की हाइवे पर सर्वोदय इंटर कालेज गोपालगंज के सामने डिवाइडर से टकराकर फौजी की मौके पर ही मौत हो गई ।जिसका सैनिक सम्मान के फौजी जवानों सलामी देकर अंतिम संस्कार कराया । सूचनाएं पर फौजी के रेजीमेंट के जवान व अधिकारी गांव आकर मृतक फौजी का अंतिम संस्कार कराया । जब कि फौजी का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया । जबकि घायल को पी एच सी गोपालगंज में भर्ती कराया । जहां से गंभीर हालत में फतेहपुर रेफर कर दिया ।
बकेवर थाना क्षेत्र के गांव देवमई निवासी राजाराम यादव का बेटा चरन सिंह यादव उम्र 35 सेना की आर्टी एडी बटालियन जम्मू में तैनात था । चरन सिंह अभी चार दिन पहले छुट्टी पर घर आया था । बुधवार की सुबह बाइक से अपने मित्र राजू उम्र 36 पुत्र बाबूलाल के साथ आबूनगर फतेहपुर ससुराल गया था । देर शाम को घर लौटते समय कल्यानपुर थाना क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कालेज गोपालगंज के सामने बाइक डिवाइडर से टकरा गई । हादसे में फौजी की मौके पर ही मौत हो ।जिसकी सूचना फौजी के परिजनों ने उसके अधिकारियों को दिया ।
जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया । हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेजा,तथा घायल को पी एच सी गोपालगंज में भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया । गुरुवार को पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । पुलिस के अनुसार मौके पर हेलमेट नहीं मिला है । मृतक की पत्नी चांदनी मायके में ही रहती है । जबकि पिता राजाराम व मां शारदा गांव में ही रहते है । मृतक तीन भाई हैं । तीनों भाई फौज में है ।
मृतक सबसे छोटा था । मृतक के दो पुत्री चारू 6,दिपांसी 4 वर्ष हैं ।