
लखनऊ : ऑल इंडिया पयाम इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट द्वारा किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पैरामेडिसिन के 200 से अधिक कर्मियों को (जिन्होंने करोना काल में कठोर मेहनत की है) पयामे इंसानियत सम्मान से सम्मानित किए गए,
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर विनीत शर्मा प्रो वी सी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी उपस्थित थे ।
उन्होंने कहा फोरम के इंसानियत के काम को मैं कई सालों से देख रहा हूं सुन भी रहा हूं अति सराहनीय काम है । हर शख्स को इस तरह के काम में हिस्सा लेना चाहिए ।
हम किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की तरफ से पाया में इंसानियत के तमाम साथियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं और विनती करते हैं यह तो इस तरह के काम सहयोग हमारे साथ देते रहे विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एसएन शंखवार सीएमएस केजीएमयू ने कहा हमारे पैरामेडिसिन के कर्मियों को सम्मान करके हौसला अफजाई हम इसके लिए बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं डॉक्टर शादाब मोहम्मद एच ओ डी डेंटल केजीएमयू ने कहा पयामे इंसानियत के काम को देख कर और साथियों से मिलकर हमें बेहद खुशी हुई हम सबको धन्यवाद देते हैं डॉक्टर उमंग खन्ना जी जिन्होंने इस प्रोग्राम को संचालन किया और फोरम की तरफ से केजीएमयू के जिम्मेदारान से एक हेल्पडेस्क की दरखास्त की है और कहा मुझे उम्मीद है यह हेल्पडेस्क मरीज और केजीएमयू के डॉक्टरों के बीच पुल का काम करेगा ।
इस मौके पर के जी एम यू के प्रोफेसर डॉ नंद लाल जी डॉ अनीता सिंह डॉक्टर फहद समधी जी उपस्थित थे । इस मौके पर फोरम के कनवीनार मौलाना मोहम्मद कौसर नदवी जी ने कहा असल तो हम हजरत मौलाना अली मियां रहमतुल्लाह आले के पैगाम को आप तक पहुंचाने आए हैं कि हम प्रेम और भाईचारे के साथ रहे एक दूसरे की मदद करें हम जैसे करेंगे वैसा ही मिलेगा किसी शायर ने क्या खूब कहा है अदालत तो नहीं,हां वक्त देता है सजा सबको यही है आज तक इस जिंदगी का तजुर्बा मेरा आखिर में मुफ्ती अबुल कासिम नदवी ने तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए प्रोग्राम को खत्म किया ।
इस शुभ अवसर पर डॉ रियाज अहमद कारी इम्तियाज अहमद प्रतापगढ़ी एजाज अहमद प्रतापगढ़ी मोहम्मद वसीम मसी अंसारी मुफ्ती अब्दुल मुहीत नदवी मौलाना अरशद अली नदवी मोहम्मद तारिक शफक अलवी मिर्जा इसरार हुसैन मौलाना उमर नदवी जावेद मुस्तफा मोहम्मद शारिक नदवी मुफ्ती मशकूर हुसैन नदवी असद मदनी मोहम्मद यूसुफ अंसारुल हक मुफ्ती अबुल कासिम नदवी आदि मौजूद थे ।