
– सभी राजस्व लेखपाल व राजस्व निरीक्षक साप्ताहिक बैठक कर वरासत के मामलों का करे निस्तारण- सी. इंदुमती
फतेहपुर । सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के सयुक्त तत्वाधान में अयोजित हुआ । जिलाधिकारी ने गया प्रसाद की शिकायत पर की सी0एच0सी0 अधीक्षक भिटौरा द्वारा सी0एच0सी0 पर नियमित रूप से मरीजो को नही देखा जाता को सी0एम0ओ द्वारा वीडियों काॅल करके वेरीफाई कराया गया तत्समय सी0एच0सी0 अधीक्षक कार्यालय में उपस्थिति पाये गये । उन्होने सी0एम0ओ को निर्देशित किया की यह सुनिश्चित करे कि सभी सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 पर नियमित रूप से ओ0पी0डी0 के समय डाॅक्टर उपस्थिति रहें ।
उमरपुर के लेखपाल अंकित को कड़ी फटकार लगाते हुये कहा कि जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त हो उनका वेरिफिकेशन कराते हुये ससमय रिपोर्ट लगाये व लमेहटा लेखपाल को कोर्ट के आदेश के बाद भी कार्यमें शिथिलता बरतने पर कड़ी फटकार लगाते हुये उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि इनके पास जितनी भी सर्किल है सभी की जाॅच कीजिए ।
जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने में देरी का प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर रोष प्रकट करते हुये अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि एक सप्ताह के अन्दर जन्म प्रमाण पत्र निर्गत हो यदि यह प्रार्थना पत्र मुझे दोबारा मिला तो सबसे पहले मैं आपको को निलम्बित करूगी ।
उन्होने उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार रमन को निर्देशित किया कि सभी राजस्व लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों के साथ साप्ताहिक बैठक करे विरासत के जो भी मामले लम्बित है । उनका तत्काल निस्तारण करायें तथा 133 व 145 कि कार्यवाही सुनिश्चित करवाये व खण्ड विकास अधिकारियो से समन्वय कर आई0जी0आर0एस0 की समस्याओ का निस्तारण 14 दिन के अन्दर कराये तथा यह सुनिश्चित करे कि लेखपाल,ग्राम विकास अधिकारी,ए0डी0ओ पंचायत शिकायत कर्ता से सम्पर्क कर उनको सन्तुष्ट करे व ससमय समाधान कराये ।
शिकायतो के निस्तारण में किसी भी प्रकार कि लापरवाही क्षम्य नही होगी आवश्यकतानुसार राजस्व व पुलिस बल की टीम मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करे यदि शिकायत निस्तारण उनके कार्यक्षेत्र में नही आ रहा है तो शिकायतकर्ता को स्पष्ट अवगत करा दें कि उनकी शिकायत का निस्तारण कैसे होगा । सम्पूर्ण समाधन दिवस के दौरान टी0बी0 मरीजो को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सयुक्त रूप से पोषण किट का वितरण किया । सम्पूर्ण समाधन दिवस के दौरान पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतो को पुलिस अधीक्षक नें सुना एवं सम्बन्धित थानाध्यक्षों को शिकायतों का त्वरित निस्तारण करनें के निर्देश दिये । सम्पूर्ण समाधन दिवस तहसील सदर में कुल 207 शिकायतें प्राप्त हुई । जिस के सापेक्ष 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई ।
इस मौके पर प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी श्वेता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव नयन गिरि, जिला विकास अधिकारी प्रमोद चन्द्रौल, तहसीलदार सदर विजय प्रताप सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।