
फतेहपुर । दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को दिए जाने पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है ।
यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन तिथि बढाये जाने हेतु “विश्व दिव्यांग दिवस” के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर को दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों/ संस्थाओं को विभिन्न श्रेणी के राज्य स्तरीय पुरस्कार दिये जाते हैं । जिसके निमित्त विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली- 2017 प्रख्यापित की गयी है ।
राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली-2017 के अन्तर्गत पुरस्कार हेतु श्रेणियां निर्धारित है । दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजितदिव्यांगजन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार । दिव्यांगजन हेतु सर्वक्षेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वक्षेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेन्सी के लिए सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार । दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वक्षेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वक्षेष्ठ संस्था के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रेरणास्त्रोत हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार । दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वक्षेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पादन विकास के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार । दिव्यांगजन हेतु “बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वक्षेष्ठ कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार । दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वक्षेष्ठ जिला के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार सर्वक्षेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वक्षेष्ठ बालक/ बालिका हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार । सर्वक्षेष्ठ ब्रेलप्रेस के लिए राज्यस्तरीय पुरस्कार ।
दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार ।
सर्वक्षेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार दिव्यांगजन सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/ कर्मचारी के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार ।
राज्य पुरस्कार से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्रों के निर्धारित प्रारूप विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध है । निर्धारित श्रेणियों के पुरस्कार से सम्बन्धित अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कक्ष संख्या- 24, विकास भवन में 31 अगस्त 2024 तक आमंत्रित किये जायेंगे ।