
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोस्तों संग ड्योढ़ी गंगा घाट पर स्नान करने गया युवक गहरे पानी में समा गया । साथ स्नान कर रहे अन्य युवक तैर कर बाहर निकलने में सफल रहे । गंगा में डूबे युवक की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में उसकी तलाश कर रही है ।
जानकारी के अनुसार नौबस्ता थाना क्षेत्र के चांदीपुरवा निवासी अनुज वर्मा (19) वर्षीय रविवार को अपने साथियों के साथ महाराजपुर थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी गंगा घाट पर स्नान करने गया था । नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहराई में चला गया ।
वहीं अन्य साथियों ने किसी तरह बाहर निकल कर शोर शराबा किया तब जाकर स्थानीय पुलिस में अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उसकी तलाश में जुट गए । लेकिन सफलता नहीं मिली तो पुलिस ने गोता खोरों को बुलाकर युवक की तलाश शुरू कर दी । देर शाम तक गोताखोर गंगा में अनुज वर्मा की तलाश में जुटे रहे । घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया ।