
कानपुर । भारतीय सेना की 137 सीईटीएफ बटालियन टीए 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज बिठूर कानपुर नगर में गंगा स्वच्छता और वृक्षारोपण जागरूकता अभियान चलाया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सपना सिंह प्रधानाचार्या रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज उपस्थित रहीं ।
गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रसाद एस और कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार ओझा के दिशा-निर्देश पर विगत 6 सालों से गंगा स्वच्छता अभियान, पौधा रोपण, घाटों की गश्त, जागरूकता अभियान निरंतर कर रही है ।
इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार समरजीत सिंह ने विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को गंगा स्वच्छता के बारे में जागरूक किया और गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा साथ ही विद्यालय के छात्र -छात्राओं के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया एवं पौधे वितरित किए ।