
फतेहपुर । 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई ।
उन्होंने बतायाकि 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के सम्बंध में देश की गौरवशाली इतिहास,स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 78वां स्वधीनता दिवस समारोह परम्परागत रूप से सादगी एवं आकर्षक ढंग से मनाया जायेगा ।
प्रातः 10:15 बजे/ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, कार्यक्रम का विवरण, जिला/तहसील/ब्लाक/नगर निकाय आदि सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों/ शिक्षण संस्थानों/कार्यालयों पर ध्वजारोहण, अभिवादन एवं राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन,सयोंजक-समस्त कार्यालय अध्यक्ष/शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य/प्राचार्य/प्र0अ0 स्थानीय निकास फतेहपुर,अन्य विशेष प्रबन्ध- ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय ध्वज के अभिवादन के साथ राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जायेगा । ध्वज में पुष्पों की पंखुड़ियां बांधकर फहराया जायेगा ।
प्रात 10:30 बजे की मानव श्रंखला एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, कार्यक्रम का विवरण, जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा गांधी जी व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण किया जायेगा ।
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी मैदान में भारत वर्ष के मानचित्र के आकृति में मानव श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा । जिलाधिकारी द्वारा विद्यार्थी चौराहे पर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा ।
संयोजक-प्रभारी अधिकारी नजारत,कलेक्ट्रेट,अधिशासी अभियंता लो0 नि0वि0 प्रांतीय खण्ड फतेहपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक फतेहपुर, बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर,अन्य विशेष प्रबंध-कलेक्ट्रेट फतेहपुर स्थित महात्मा गांधी मैदान में भारत वर्ष का एक बड़ा नक्शा बनाकर परिधि में मानव श्रृंखला बनायी जायेगी ।
प्रातः 10:45 बजे,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान एवं विचार गोष्ठी,कार्यक्रम का विवरण- कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान शाल, नारियल आदि भेंट के उपरांत उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की विचार गोष्ठी तथा मिष्ठान वितरण,संयोजक -जिला पूर्ति अधिकारी फतेहपुर, जिला सूचना अधिकारी फतेहपुर, उपजिलाधिकारी फतेहपुर, प्र0अ0 नजारत,अन्य विशेष प्रबंध-जनपद के वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को संबंधित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार उनके निवास स्थान से ससम्मान कलेक्ट्रेट परिसर तक सुबह 8:30 बजे के पूर्व लाने व कार्यक्रम समापन उपरांत ससम्मान उनके निवास स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे ।
गांव में प्रत्येक विद्यालय में प्रभात फेरी पूरे ग्राम में घूमेगी इसकी व्यवस्था जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर करायेंगे ।
प्रातः 11 बजे शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण,कार्यक्रम का विवरण-अपर जिलाधिकारी (वि0/रा) ज्वालागंज तिराहे पर ठाकुर दरियाव सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) कोतवाली फतेहपुर में डिप्टी कलेक्टर हिकमतउल्ला की प्रतिमा पर माल्यार्पण, उप जिला अधिकारी सदर कलेक्ट्रेट के समीप लाल बहादुर शास्त्री चौराहे पर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा जेल चौराहे पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर तहसीलदार सदर द्वारा अवंती बाई प्रतिमा पर माल्यार्पण,डिप्टी कलेक्टर/अपर उप जिलाधिकारी (प्रथम) द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा जेल चौराहे पर उप जिलाधिकारी, सदर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा ।
इसी भांति उपजिलाधिकारी/तहसीलदार Bindki बावनी इमली शहीद स्थल Bindki एवं तहसील Bindki के अंतर्गत अन्य सहित स्थलों पर माल्यार्पण किया जायेगा तथा उपजिलाधिकारी/तहसीलदार खागा तहसील खागा के अंतर्गत ठाकुर दरियाव सिंह के प्रतिमा पर एवं तहसील खागा के अन्तर्गत अन्य शहीद स्थलों पर माल्यार्पण किया जायेगा ।
संबंधित खंड विकास अधिकारी/सम्बन्धित प्रधानाचार्य समस्त विकास खंड तथा शैक्षणिक संस्थानो के परिसर स्थित शहीद स्थलों पर पुष्प माला अर्पण कर कार्यक्रम करेंगे ।
संयोजक-क्षेत्राधिकारी नगर/प्र0नि0 कोतवाली फतेहपुर, अधि0अधि0 नगर पालिका परिषद फतेहपुर,शत्रुघन सिंह प्र0 शासकीय अधिवक्ता राजस्व, सम्बंधित तहसीलदार, सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी फतेहपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर,अन्य विशेष प्रबंध-कोतवाली परिसर स्थित स्मारक पर साफ सफाई की व्यवस्था प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करेंगे।नगर पालिका परिषद फतेहपुर के विभिन्न चौराहो की शहीद/ महापुरुषों की साफ-सफाई तथा परिसर की सफाई अधि0 अधिकारी नगर पालिका परिषद फतेहपुर करायेगी ।
इसी भांति तहसीलों,विकासखण्डों शैक्षणिक संस्थाओ के शहीद स्थलों तथा परिसर की साफ-सफाई सम्बंधित कार्यालयाध्यक्ष एवं स्थानीय निकाय के प्रधिकारी करायेंगे । प्रातः11:15 फल वितरण, कार्यक्रम का विवरण-जिला चिकित्सालय फतेहपुर के मरीजों को फल वितरण किया ।
संयोजक-मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर,अन्य विशेष प्रबंध-मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय फतेहपुर द्वारा आवश्यक साफ-सफाई सुनिश्चित करायी जायेगी ।
प्रातः 11:30 बजे कारागार के बन्दियों को मिष्ठान एवं फल वितरण ,कार्यक्रम का विवरण-जिला कारागार के बन्दियों को मिष्ठान एवं फल वितरण किया जायेगा ।
संयोजक-अधीक्षक/जेलर जिला कारागार फतेहपुर,अन्य विशेष प्रबंध-जिला कारागार फतेहपुर में अधीक्षक जिला कारागार फतेहपुर द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जायेगी ।
प्रातः 11:45 बजे,कार्यक्रम का विवरण-शहीद स्मारक पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक फतेहपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा माल्यार्पण करेगें ।
संयोजक-प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन फतेहपुर,अन्य विशेष प्रबंध-पुलिस लाइन के शहीद स्मारक पर साफ-सफाई तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक करेंगे ।
प्रातः 12:00 बजे व्रक्षारोपण कार्यक्रम, कार्यक्रम का विवरण-जनपद के समस्त कार्यालयों/शिक्षण संस्थानों /नगर निकायों/ ग्राम सभा एवं पी0ए0सी0 बटालियन तथा सार्वजनिक स्थलों पर बृहद व्रक्षारोपण, संयोजक समस्त कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष,प्रभागीय निदेशक वानिकी फतेहपुर ,जिला उद्यान अधिकारी फतेहपुर, अन्य विशेष प्रबंध- व्रहद व्रक्षारोपण कार्यक्रम हेतु पौधों की व्यवस्था प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग व जिला उद्यान अधिकारी द्वारा की जायेगी ।
व्रक्षारोपण कार्यक्रम हेतु व्रक्ष लगाने हेतु चयनित स्थलों पर कार्यक्रम के कम से कम एक दिन पूर्व गड्ढे खुदवाकर फल वाले पौधे की व्यवस्था कर ली जाय । कलेक्ट्रेट में व्रक्षारोपण कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी ।
प्रातः 12:15 बजे स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान,कार्यक्रम का विवरण -नगर पालिका परिषद फतेहपुर की मलिन बस्तियों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम किया जायेगा ।
इसी भांति जिले की अन्य नगर पालिका/नगर पंचायतों की मलिन बस्तियों जैसे गढीवा,शीतला माता मंदिर आदि में स्थानीय सामुदायिक /प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम किया जायेगा ।
रक्तदान राजस्व विभाग,विकास विभाग,पुलिस विभाग, एन0जी0ओ0 संस्कार टीम, डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य व शिक्षक व छात्र व छात्रायें,समस्त पत्रकार व व्यापार मण्डल,एन0सी0सी0भू0पू0 सैनिक व पी0ए0सी0 के जवानों द्वारा किया जायेगा ।
संयोजक-पी0डी0 डूडा /उप जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर/जिला चिकित्साधीक्षक फतेहपुर/ सम्बंधित सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी,ई0ओ0 स्थानीय निकाय,एडिशनएस0पी0 फतेहपुर,अन्य विशेष कार्यक्रम- न0पा0प0 फतेहपुर में स्थित मलिन बस्ती तुराब अली का पुरवा में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया जायेगा ।
अन्य नगर पालिका /नगर पंचायतो के मलिन बस्ती के कार्यक्रम सम्बंधित अधिशासी अधिकारी द्वारा स्थानीय सामुदायिक/परीक्षण का कार्यक्रम किया जायेगा । रक्तदान का कार्यक्रम मुख्य चिकित्साधिकारी फतेहपुर द्वारा जिला चिकित्सालय में किया जायेगा । रक्तदान हेतु कम से कम 10 व्यक्ति अवश्य लाये ।
जनपद की समस्त नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों सड़कों, नालियों की सफाई कूड़ा करकट हटाने,स्वच्छता सम्बन्धी कार्य स्वच्छता मिशन के रूप में 15 अगस्त 2024 के पूर्व सम्पन्न करायेंगे ।
नगर में सड़कों पर जल भराव न होने अन्य सफाई व चूना छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये । इसके अतिरिक्त नगर में स्थित सभी प्रतिमाओं को साफ कराने के साथ उसके आस-पास जमा कूड़े के ढेर को हटवाकर चूना का छिड़काव कराया जाये तथा शहर में पानी आपूर्ति सुचारू रूप से करायेंगे । गांवों में सफाई व्यवस्था जिला पंचायत राज अधिकारी फतेहपुर, सफाई कर्मियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाकर विशेषकर प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करायेंगे ।
उपरोक्त के अतिरिक्त स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर निम्न कार्यक्रम भी सम्पन्न कराये जायेंगे । जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शासन से निर्धारित प्रभात फेरी का कार्यक्रम तद्नुसार/ निर्धारित समयावधि में सम्पन्न किया जाये ।
जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा शासन के विभागीय शासनादेश द्वारा निर्धारित समस्त कार्यक्रम अपने स्तर से आयोजित किये जायेगें । जनपद के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों को सम्मान ।
(संयोजक बी०एस०ए०, डी०आई०एस०. फतेहपुर) जनपद में हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सर्वश्रेष्ठ छात्रों का सम्मान (संयोजक बी०एस०ए०, फतेहपुर डी०आईओ०एस० फतेहपुर)
डिग्री कालेजों में उत्तीर्ण सर्वश्रेष्ठ छात्र/ छात्राओं का सम्मान/ उक्त कार्यक्रमों के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक, होंगे ।
जिला चिकित्सालय फतेहपुर में रक्तदान कैम्प सरकारी कर्मचारी / आम जनता सवेच्छा से रक्तदान करेंगे ।
(संयोजक सी०एम० ओ०फतेहपुर) अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद / नगर पंचायतों जनपद फतेहपुर द्वारा मलिन बस्तियों में सफाई अभियान, एण्टी लावा का छिड़काव, पेयजल की आपूर्ति एवं मुख्य मार्ग की सफाई का कार्य कराया जायेगा ।
समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/खण्ड विकास अधिकारीगण अपने – अपने क्षेत्रान्तर्गत उपरोक्त कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे तथा अभिनव कार्यक्रम कराने का प्रयास करेंगे ।
समस्त कार्यालयाध्यक्ष/ विभागाध्यक्ष अपने विभागों द्वारा जारी किये गये शासनादेश के अनुपालन में 15 अगस्त 2024 के पूर्व को अपने -अपने कार्यलयों के आस-पास सफाई करायेंगें तथा परिसर को साफ सुथरा रखेंगे । कार्यालय परिसर में पान- पान मसाला आदि के धब्बे न रहें । महात्मा गाँधी जी के सफाई के अवधारणा के अनुरूप सभी कर्मचारी अपने अपने कार्य स्थल पर सफाई रखेंगे तथा पत्रावलियों को साफ सुथरा करके व्यवस्थित रूप से रखेंगें ।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 14 व 15 अगस्त 2024 की रात्रि में सभी सरकारी भवनों, इमारतों तथा स्वतन्त्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहा सिक स्मारकों को साफ सुथरा करके प्रकाशमान किया जायेगा तथा जनता को भी अपने-अपने भवनों को प्रकाशमान किये जाने हेतु प्रेरित किया जायेगा । अधिशाषी अभियन्ता विद्युत यह सुनिश्चित करेंगे कि विद्युत आपूर्ति बाधित न हो ।