
फतेहपुर । सघन मत्स्य पालन एयर सिस्टम स्थापना योजना का शुभारंभ किया गया है ।
यह जानकारी देते हुए सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग के अन्तर्गत पूर्णतः महिला मत्स्य पालकों को समर्पित, सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना नामक एक नवीन योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है ।
उक्त योजना में ऑनलाइन आवेदन विभागीय पोर्टल https://fisheries.up.gov.in पर 05 अगस्त 2024 से 19 अगस्त 2024 तक किया जा सकता है योजना में मत्स्य बीज हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र एवं पट्टे के तालाब पर ऐसी महिला मत्स्य पालक जिसके तालाब की पट्टा अवधि 05 वर्ष शेष हो एवं तालाब की वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 4-5 टन प्रति हेक्ट० हो आवेदन कर सकते है ।
योजना सम्बन्धित विस्तृत विवरण उक्त विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता है । इसके अतिरिक्त कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य,पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय के पास,अम्बेडकर स्कूल वाली गली,रानी कालोनी आबूनगर से किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।