
फतेहपुर । आज सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान एवं शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को ओलंपिक खेलों में फाइनल तक पहुंचने के बाद अयोग्य घोषित करने को साजिश करार देते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा ।
प्रस्तुत ज्ञापन में विनेश फोगाट को फाइनल से बाहर करने को एक गहरी साजिश बताते हुए कहा गया कि देश जानता है कि महिला खिलाडियों द्वारा एक सांसद के खिलाफ यौन उत्पीडन की आवाज उठाने पर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ । परंतु निष्पच्छ जांच न कर औपचारिकता निभाते हुए चार्ज सीट दाखिल की गई । जिसका ट्रायल न्यायालय द्वारा संज्ञान लेकर किया जा चुका है जिसके कारण भाजपा सरकार द्धारा सुनियोजित तरीके से साजिश करते हुए विनेश फोगाट को फाइनल मैच में अयोग्य घोषित कर बाहर किया गया । पज्ञापन में महा महिम राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया कि इस साजिश का पर्दाफाश कराया जाय । जिससे विनेश फोगाट को न्याय मिल सके ।
इस ज्ञापन देने में मुख्य रूप से प्रशांत शुक्ला नगर अध्यक्ष बिन्दकी, विबेक शुक्ला,कादिर अली,राशिद सिद्दीकी,सैयद सहाब अली,आशीष तिवारी,शिवम अग्निहोत्री,हम्माद हुसैन,अरविंद पाल,सुभम यादव,मो. अकरम,रेखा पासवान,अमित श्रीवास्तव,शावेज अंसारी,शाहरुख खान, मो. अतीक,नजमी कमर,कमल मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।