
फतेहपुर । विकास खण्ड देवमई परिसर में कृषि विभाग की ओर से ब्लाक स्तरीय खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें सरकार द्वारा किसान हितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अतर सिंह ने किसानो से अनुरोध किया कि गोष्ठी में प्राप्त जानकारी को न केवल स्वयं अपनाएंगे व आसपास के अपने जानने वाले किसानों तक भी तकनीक को पहुंचाने का प्रयास करेंगे । उपस्थित एक सैकड़ा किसानों को श्री अन्न सावां,कोदो,रागी ,बाजरा,ज्वार तथा तिल के मिनी किट भी वितरित किये गये । विषय वस्तु विशेषज्ञ रंजीत कुमार कनौजिया विभिन्न योजनाओ की जानकारी दिया ।
उन्होंने कहा कृषि विभाग की वेबसाइट मे रजि करा कर किसान योजनाओ का लाभ उठा सकते है । कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक गौड़ ने किया ।
इस मौके पर एसएमएस प्रवीण सिंह,टीएसी जितेंद्र उत्तम,प्रगतिशील किसान रमाकांत तिवारी,प्रभारी सुरेंद्र सिंह,प्रशांत सिंह कुशवाहा आदि रहे ।