
– कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, डीएम सी० इंदुमती व एसपी धवल जायसवाल के जनप्रतिनिधियों ने किया वृक्षारोपण
फतेहपुर । काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर जनपद के जन प्रतिनिधिगण,कैबिनेट मंत्री राकेश सचान,जिलाधिकारी सी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा बावन इमली शहीद स्थल पर बने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए वृक्षारोपण किया गया ।
आज थाना बिन्दकी क्षेत्रांर्तगत बावन इमली खजुहा में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन मुख्य अतिथि राकेश सचान कैबिनेट मंत्री खादी एवं ग्राम उद्योग, रेशम उद्योग हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग की उपस्थित में किया गया ।
इस मौके पर सभी महान क्रांतिकारियों की स्मृतियों को याद करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में “एक पेड़ मां के नाम” के क्रम में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, जिलाधिकारी सी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा बाबन इमली शहीद स्थल में वृक्षारोपण कर आमजन को पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण के प्रति जागरुक किया गया ।