
फतेहपुर /बिन्दकी : आज भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रीयता वादी) की मासिक बैठक तहसील प्रांगण बिन्दकी में सम्पन्न हुई । जहाँ पर यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपना अपना मत रखा किन्ही विषयों पर बृहत रूप से चर्चा हुई यूनियन के सदस्यों ने अपनी समस्या बताई व किसानों की कई समस्याओ के निदान के लिए 16 दिसम्बर को बृहत रूप से प्रदर्शन कर समस्याओं को निदान करने का काम करेंगे ।
यूनियन की जो मांगें है वो पूरी तरह से जायज है – हाईब्रीड धान की खरीद पर सरकारी धान क्रय केंद्रों पर 20 किलो प्रति क्र० धान की कटौती की जाती है । इस पर रोक लगाते हुए उचित कटौती निर्धारित की जाए,बिन्दकी अम्बेडकर चौराहे में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं । जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है इस सड़क को तत्कालीन रूप से ठीक कराया जाए ,नहरों में तत्काल प्रभाव से पानी छोड़ा जाए,बिन्दकी बाईपास का निर्माण कार्य शीघ्र करवाया जाए ,बिन्दकी डाकघर में नया आधार कार्ड बनवाने पर 200 रुपये शुल्क तथा शुद्दीकरण करवाने पर 100 से 200 रुपये तक शुल्क लिया जाता है जिसकी जांच कराकर त्वरित रूप से कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए,मंडराव ग्राम सभा में पानी की टंकी बनी हुई है तथा पाइप लाइन नही डाली गई है जिससे पानी की सप्लाई नही हो पा रही है जिसकी तुरंत ही पाइप लाइन डलवाते हुए पानी की सप्लाई शुरू की जाए,किसानों की सुविधा को देखते हुए इफ्को खाद केन्द्र बिन्दकी का मंडी समिति की तरफ का गेट खुलवाया जाए ,देश के आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं इनको तुरंत गौशाला में बन्द करवाया जाए ,काशीराम कालोनी से अवैध कब्जा किये हुए लोगो को हटाते हुए पात्र व्यक्तियों को आवास आवंटित किया जाए ।
इस मौके पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राम सहाय पटेल ,मंडल अध्यक्ष प्रयागराज अशोक उत्तम,अनिल पटेल जिला कोषाध्यक्ष ,दिनेश शुक्ला जिला प्रवक्ता ,यदुनंदन आर्य जिला संरक्षक ,नवल सिंह पटेल तहसील अध्यक्ष बिन्दकी ,राहुल कुमार ब्लॉक अध्यक्ष खजुहा ,हीरा लाल प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष अमौली ,मन्नी लाल सोनकर तहसील संरक्षक ,ममता गुप्ता महिला तहसील अध्यक्ष बिन्दकी ,चंद्रपाल यादव पूर्व अध्यक्ष ,परशुराम प्रजापति ,बंकिम चन्द्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।