
फतेहपुर/ बिन्दकी : जनपद फतेहपुर के तहसील बिन्दकी तहसील के पीछे नई बस्ती में लगभग लाखों रुपये की चोरी हो गई । सुने पड़े घर में चोरों ने नगदी व जेवर सहित अन्य सामान के साथ हाथ साफ किया है ।
बताया जा रहा है कि घर के सभी सदस्य पारिवारिक शादी में बाहर गए हुए थे । जिसका चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए सूने घर पर रात भर हाथ साफ किया । जिसमें घर पर रखी नगदी व लाखों रुपयों का जेवरात घर का ताला तोड़कर ले गए यहां तक कि बच्चों के गुल्लक में रखे पैसे तक नहीं छोड़े ,इस मामले की सूचना जैसे ही कोतवाली पुलिस को दी गई तो तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दिया । इस सम्बन्ध में बिन्दकी कोतवाली का चार्ज संभाले एसएसआई राजेश सिंह से बात की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त चोरी की घटना की छानबीन की जा रही है वही अगल बगल के मोहल्लावासियो से पूछताछ की गई जिस पर लोगों ने बताया कि कुछ मालूम नहीं और लोगो द्वारा बताया गया कि मौसम ज्यादा ठंड होने की वजह से लोग जल्दी सो जाते हैं जिस पर कोई आहट भी सुनाई नही दी और सुबह जब लोगो का शोर शुरू हुआ तो पता चला कि ऐसी घटना घटित हो गई है ।
इस पर एसएसआई ने कहा कि पूछताछ पर कुछ हासिल नहीं हुआ है लेकिन बहुत से लोग संदिग्ध घेरे में है जल्द से जल्द कस्टडी में लेकर पूछताछ की जाएगी और जैसे ही चोर पकड़ में आते हैं तो चोरी किए गए माल की बरामदगी कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा ।
इस मौके पर एसएसआई राजेश सिंह के अलावा उप निरीक्षक विपिन कुमार यादव ,उप निरीक्षक विवेक कुमार यादव ,कॉन्स्टेबल विवेक गुप्ता ,कॉन्स्टेबल शाहनवाज हुसैन आदि लोग मौजूद रहे ।