
– विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वच्छता की दिलाई शपथ ।
फतेहपुर : नदियों की स्वच्छता एवं समस्त जल स्रोतों को स्वच्छ बनाए रखने की कवायद शुरू हो चुकी है । फतेहपुर जिले के जहानाबाद क्षेत्र के करीब 450 गांव में पैदल चल कर के जन जन तक पहुंच कर लोक जागृति एवं जन जागृति के माध्यम से पर्यावरण की स्वच्छता का अभियान पूरा होगा । देश में पहली बार इतने बड़े परीक्षेत्र में यह है । यहां के स्थानीय निवासियों के सहयोग से संभव होगा आज का समय और नदियों के स्वास्थ्य की चिंता को लेकर स्वतंत्र पत्रकार रोहित उमराव द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है वह गंगा नदी की दोनों तटों पर करीब 4600 किलोमीटर की पैदल परिक्रमा कर चुके हैं । अभी 2000 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद उनकी अक्टूबर माह में गंगा नदी की पूरी परिक्रमा पूर्ण होगी जो विश्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी । उनका कहना है कि हम अपने जन्मदिन पर अपने परिवार के किसी के सदस्य के जन्मदिन पर अपने बुजुर्गों की याद में शहीदों की याद में एक पेड़ जरूर लगाएं और उसे हरा भरा बनाएं क्योंकि आने वाले समय में हमारे स्वास्थ्य के लिए ऑक्सीजन लेवल को संतुलित रखने के लिए पेड़ों की भूमिका सबसे महत्व है ।
रोहित जहानाबाद के रहने वाले हैं और वह 2005 में भारत से चीन स्थित कैलाश मानसरोवर की पैदल यात्रा कर चुके हैं । वह 2008 में श्रीलंका पहुंचकर अनुराधा पुरा से गाल तक की पदयात्रा भी कर चुके हैं । 1998 में उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से साइकिल जन जागरण यात्रा के माध्यम से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों की 13 किलोमीटर की यात्रा महज 10 दिनों में पूरी कर 100 से अधिक गांव में सती प्रथा,बाल विवाह,दहेज प्रथा,नशाखोरी के विरोध में जनजागृति एवं लोक जागृति पैदा कर इलाहाबाद विश्वविद्यालय की उन छात्रों में दर्ज हुए जो सामाजिक लड़ाई में सर्वोपरि रहे ।
आज सोमवार को कस्बा बकेवर के जानकी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य बलवीर सिंह की अगुवाई में करीब 500 से अधिक विद्यार्थियों ने पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी ।
इस दौरान आनंद देव द्विवेदी शिक्षक अनिल दीक्षित,अर्पण मिश्रा,संजीव द्विवेदी,रामबाबू मौर्य,बिपिन कुमार सहित शिक्षक मौजूद रहे ।