
बढ़ापुर बिजनौर (यूपी) । 10 अगस्त को सुबह 10 बजे मुरादाबाद से लखनऊ के लिए 19 सीटर विमान उड़ान भर सकता है । इस तरह जिले के लोगों का 10 साल का इंतजार समाप्त होने की संभावना है । फ्लाई बिग व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । मूंढापांडे स्थित एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन की योजना है । जन प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के आला अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे ।
शनिवार सुबह 9 बजे से कार्यक्रम शुरू करने की रणनीति बनाई गई है । पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाने के लिए मुख्य अतिथि कौन होगा । इसका निर्णय शुक्रवार को होने वाली बैठक में किया जाएगा ।
इस बैठक में जिला प्रशासन, एएआई व फ्लाई बिग कंपनी के अधिकारी शामिल होंगे संभावना है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह विमान को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना करेंगे । फ्लाइट की बुकिंग तीन दिन पहले ही शुरू की जा चुकी है ।
फ्लाई बिग ने एयरपोर्ट पर दो बुकिंग काउंटर बनाए हैं । यात्रियों को चेक-इन के लिए फ्लाइट से 45 मिनट पहले पहुंचना होगा । एयरपोर्ट पर पार्किंग के साथ वेटिंग एरिया की सुविधा भी लोगों को मिलेगी । खानपान के लिए कैफेटेरिया का प्रबंध भी किया गया है ।