
फतेहपुर । जनपद फतेहपुर में संत निरंकारी मिशन की अनुयाई सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिशा निर्देश पर आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें ब्रांच फतेहपुर यूनिट नंबर 791 के जवानों ने आज तिलोकीपुर रोड स्थित दीप गार्डन मैरिज हॉल में 50 वृक्ष लगाकर किया ।
इस वृक्षारोपण के महापर्व के कार्यक्रम को संपन्न किया गया । वहीं सेवादल शिक्षक सुरेश चंद ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाते हैं । वृक्षों को बच्चों की तरह पालना चाहिए और बड़े होने के बाद वही वृक्ष फल के साथ-साथ छाया भी देते हैं । जिससे वातावरण शुद्ध रहता है । उन्होंने बताया कि आज पूरे देश में संत निरंकारी मिशन की अनुयाई सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिशा निर्देश पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया जा रहा है ।
वही इस मौके पर ब्रांच के अकाउंटेंट महात्मा अशोक शुक्ला, राम भवन, चंद्र प्रकाश वर्मा समेत बड़ी संख्या में सेवादल के भाई-बहन मौजूद रहे ।