
अमौली/फतेहपुर । विकास खंड परिसर मे आत्मा योजना के तहत आयोजित खरीफ गोष्ठी मे किसानो को मोटे अनाज (श्री अन्न) कि किट वितरित की गई ।
मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा किसान हित के लिए सरकार प्रभावी कदम उठा रही है । किसानो की समृद्धि और उनकी आय दुगुनी करने के लिए भी योजनाएं चल रही है जिनका किसान लाभ उठा रहे है किसान मोटे अनाज का उत्पादन करे विषय वस्तु विशेषज्ञ प्रवीण सिंह ने सरकार की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी सुरेश शिवहरे व सफल संचालन आलोक गौड़ ने किया । इस मौके पर विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने रागी,सांवा, कोदो, तिल आदि के बीज किट वितरित कर किसानो से कहा की फसल उगाये हम देखने आएँगे ।
एसडीओ अन्वेंषा देव,एसएमएस रंजीत कुमार कनौजिया,बीज भंडार केंद्र प्रभारी विनय शर्मा,मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता,पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण शुक्ला सहित तमाम लोग रहे ।