
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड में छात्र संसद एवं कन्या भारती का गठन कर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ ।
मुख्य अतिथि एमएलसी विधायक अविनाश सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के रूप में इंटर के छात्र आदर्श चौहान सहित अन्य को शपथ दिलाई ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी लक्ष्मीचंद्र ओमर मोना,कुलदीप , अरविंद,प्रबंधक डॉक्टर एस के मिश्रा, प्रधानाचार्य बलराम सिंह उपस्थित रहे ।
छात्र संसद प्रमुख आचार्य अनिल बाजपेई ने सम्मानित अतिथियों का परिचय व सम्मान कराया ।
छात्र संसद मे उपप्रधानमंत्री राघवेंद्र ओमर, सेनापति उत्कर्ष सिंह , न्यायाधीश शुभम कुशवाहा तथा कन्या भारती की प्रधानमंत्री निष्ठा मिश्रा, उप प्रधानमंत्री अर्पिता गुप्ता, सेनापति निशि उत्तम तथा न्यायाधीश के रूप में दीपावली सिंह को शपथ ग्रहण कराई ।
मुख्य अतिथि श्री चौहान ने कहा कि देश का निर्माण करने वाले शिक्षक कल के भविष्य के निर्माता है । हमारा सौभाग्य है कि भारत में हमारा जन्म हुआ है । संस्कार युक्त शिक्षा केवल भारत में ही संभव है । यह शिक्षा हमारे भरण पोषण के लिए इन आचार्य ने नहीं दी है । बल्कि उन्होंने आपको देश समाज की उन्नति के लिए प्रदान की है । भारत में विश्व को शून्य दिया दशमलव दिया भारत में विश्व को अनेक अनेक प्रकार से वैज्ञानिक उपलब्धियां प्रदान की । कार्यक्रम का संचालन अमित ने किया ।