फतेहपुर । जनपद के अंतर्गत सदर तहसील में आज उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जनपद शाखा फतेहपुर का चुनाव संपन्न हुआ ।
चुनाव प्रेक्षक के रूप में भूपेंद्र सिंह प्रदेश, उपाध्यक्ष निर्वाचन अधिकारी शिवराज सिंह,खंड मंत्री लखनऊ मंडल सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रवीण श्रीवास्तव,जिला मंत्री रायबरेली ज्वाला सिंह यादव, जिला मंत्री कौशांबी एवं सहयोगी प्रमोद व राजबहादुर यादव,तहसील मंत्री मंझनपुर कौशांबी,की देखरेख में जनपद फतेहपुर का लेखपाल संघ का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया । चुनाव में सातों पदों पर सभी लेखपालों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को अपना मत देकर विजई बनाया । जिसमें जिला अध्यक्ष पद पर तीन लोगों ने पर्चा दाखिल किया था । जिसमें राहुल श्रीवास्तव को 141 मत मिले ।
वहीं अनुपम सिंह को 20 मत मिले और दिनेश सिंह को 176 मत का करके विजई घोषित किया गया । वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अनुपम कुमार यादव को साठ मत मिले,कुलदीप कुमार को 183 मत पाकर विजय घोषित किया गया । कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र कुमार सिंह को 138 मत मिले और मनीष कुमार को 182 मत हासिल कर विजय घोषित किया गया ।
जिला मंत्री पद पर अनुराग बाजपेई को 165 मत मिले । वही राजेंद्र कुमार को 169 मत पाकर विजय घोषित किया गया । जिला उपमंत्री पद पर पुष्पेंद्र सिंह को 156 एवं कमल सिंह को 176 मत पाकर विजय हुए । जिला कोषाध्यक्ष पद पर अनिल पाल को 161 और अनामिका सिंह को 172 मत मिले और उन्हें विजई घोषित हुई । जिला ऑडिटर पद पर सुशील कुमार को 118 मत मिले । वही कल्पना देवी को 218 मत पाकर विजई घोषित हुई ।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को निर्वाचन अधिकारी के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और सभी को फूलमाला पहनकर स्वागत व सम्मान सभी साथियों ने किया । इस मौके पर पूरे जिले के लेखपाल मौजूद रहे ।