
अमौली/फतेहपुर । अमौली विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा गोविंदपुर बिलारी मोड़ पर सावन मास के चौथे सोमवार में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।
जहां चांदपुर स्थित गूढेश्वर अखंड परम धाम में आने जाने वाले श्रद्धालुओं में भगवान भूतनाथ भोलेनाथ का गुणगान करते हुए भंडारे का प्रसाद चखा । इस मोड़ पर हर वर्ष की भांति इस बार भी भंडारे का आयोजन किया गया । जहां ग्राम सभा गोविंदपुर बिलारी के भक्तों ने संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन करवाया । आयोजन में ग्रामीणों ने अपने-अपने यथासंभव सहायता प्रदान की । भंडारे में जहां हजारों आने जाने वाले भक्तों ने भगवान का प्रसाद खाकर तृप्त हुए । वही इस भक्तिपूर्ण मौहाल में चारों तरफ बोल बम के नारे गूँजते रहे ।