
फतेहपुर : विकासखंड देवमई मुख्यालय में आज प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
इस आयोजन में मौजूद जिला पंचायत सदस्यों ,ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम सभा सदस्यों का स्वागत प्रदेश के राज्य कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने सम्मानित किया ।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्य कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि जिस तरह लोकसभा व विधानसभा सदस्यों को सम्मान मिलता है । उसी तरह से ग्राम इकाइयों के जनप्रतिनिधियों को भी मिलना चाहिए । इसी सोच के तहत आज उन्होंने पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में आकर जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया है ।
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख देवमई जगदीश सिंह पटेल,अमौली ब्लाक प्रमुख सुशीला सिंह,राज्य मंत्री के प्रतिनिधि कैलाश नारायण शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष प्रकाश यादव उर्फ कल्लू सिंह वर्तमान प्रधान संघ अध्यक्ष रघुवंश जिला पंचायत सदस्य उदय पटेल,सोनू सिंह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार ,जिला पंचायत अध्यक्ष अमरीश उत्तम,ग्राम प्रधान डुंडरा गोरेलाल,खरौली प्रधान शैलेंद्र सिंह,प्रधान महमूदपुर अजय, प्रधान जोगापुर भानु प्रताप, बकेवर बुजुर्ग प्रधान जयराम पासवान, भाजपा जिला मंत्री मनोज मिश्रा,अनुसूचित जाति भाजपा जिलाध्यक्ष अभिजीत भारती,पूर्व प्रधान विमल कनौजिया,प्रधान देवमई दिनेश कुमार पासवान,पूर्व प्रधान मुरारपुर कप्तान सिंह,पूर्व प्रधान बिजौली श्री प्रकाश,प्रधान भैसौली अरशद खान,पूर्व प्रधान डारी अनिल तिवारी व प्रधान रहसूपुर अनिल सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव कुमार गुप्ता, प्रधान सुजावलपुर जमाल अहमद,प्रधान परसदेपुर श्याम दीक्षित ,प्रधान जगदीशपुर प्रहलादसिंह,पूर्व प्रधान सन्तोष शुक्ला, बरिगवां प्रधान डा० रामविशाल व कल्लन सिंह उर्फ भवानी सिंह सहित सभी जिला पंचायत सदस्य,क्षेत्र पंचायत सदस्य, व ग्राम सभा सदस्य मौजूद रहे ।
आज नहीं हुआ राज्य मंत्री का स्वागत
फतेहपुर के जनप्रतिनिधि स्वागत समारोह में जहानाबाद के विधायक प्रदेश के राज्य कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी का सम्मान नहीं किया गया । कार्यक्रम के संयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि आज मंत्री का स्वागत नहीं किया जाएगा क्योंकि वे स्वयं हम जनप्रतिनिधियों का स्वागत करने आए हैं ।
यह पहला अवसर है जब किसी मंत्री का स्वागत न किया गया हो । इस मौके पर कारागार राज्यमंत्री ने आए हुए ग्राम प्रतिनिधियों को शाल देकर सम्मानित किया ।