
कानपुर : जिले के सम्भागीय परिवहन कार्यालय सर्वोदय नगर स्थित के स्मार्ट कार्ड भवन में अवैध कर्मचारियो की बाड़ आई हुई है । लगभग सभी सरकारी कार्य होने वाले कमरो में इन अवैध और बिना वेतन वाले अवैध कर्मचारियो को आसानी से देखा जा सकता है । ये अवैध कर्मचारी किसके कहने पर कार्य कर रहे है जिम्मेदारों से जब बात करनी चाही तो सही जवाब किसी ने भी नही दिया ।
बताते चले स्मार्ट कार्ड भवन के कक्ष संख्या 3 में अवैध कर्मचारी गोविन्द बिष्ट और कक्ष संख्या 1 में अंकित चौधरी , संजय पाल,मिश्रा,सुनील अवैध कर्मचारियो के तौर पर कार्य करते देखे जा सकते है । जिसमे कक्ष संख्या 3 में गोविन्द बिष्ट जो की रात 8 बजे तक कक्ष में बैठकर कार्य करता है और लाइसेंस के अप्रूवल करता है । जिसमे संजय पाल द्वारा दी गई लिस्ट के अनुसार लाइसेंसों को अप्रूवल किया जाता है ।