
फतेहपुर । 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में 15 अगस्त को फतेहपुर में तैनात उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र कुमार गुप्ता को प्रयागराज मंडल के उत्कृष्ट एवं प्रशंसनिक कार्य करने वाले 142 रेल कर्मचारियो संग सम्मानित किया जाएगा ।
सहायक कार्मिक अधिकारी विद्युत उत्तर मध्य रेलवे आदेश कुमार मिश्र ने पत्र जारी कर बताया मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज द्वारा फतेहपुर के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र गुप्ता को प्रशंसनीय कार्य के लिए उत्कृष्ट पुरस्कारों में विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा । इसके साथ ही स्पोर्टस,एनसीआर कॉलेज टूंडला,भंडार,सुरक्षा,सीमा प्रशासन ,सिविल,डिफेंस,राजभाषा,स्काउट,जनसंपर्क,विद्युत,चिकित्सा,राष्ट्रभाषा आदि से चयनित विभिन्न कर्मचारियो सहित 142 कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा ।