
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी कस्बे के चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर झंडा रोहण के पश्चात छात्र संसद का गठन और पद ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिन्दकी एसडीएम अर्चना अग्निहोत्री मौजूद रही ।
सीपीएस बिन्दकी के प्रधानाचार्य नितिन तिवारी ने बतायाकि विद्यालय की अनुशासन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के बीच सांसद का गठन किया गया है ।
छात्र संसद में चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय की व्यवस्था के अनुरूप पद भार देकर शपथ दिलाई गई है । जिसमें स्कूल कैप्टन छात्र गीतेश कुमार,स्कूल कैप्टन छात्रा उर्वशी सिंह,संस्कृतिक प्रमुख छात्रा तूबा खान,संस्कृतिक प्रमुख छात्र प्रिंस वर्मा,खेल विभाग प्रमुख में अभिषेक त्रिपाठी व लक्ष्मी, स्कूल मेंटर सुमित कुमार व जैनब तमजीद, रेड हाउस कैप्टन अक्षय गुप्ता, ऐलो हाउस कैप्टन मिली ओमर, ग्रीन हाउस कैप्टन सिद्धार्थ राय ,ब्लू हाउस कैप्टन आराध्य शुक्ल,रेड हाउस प्रीफेक्ट कृति और श्रेया, ऐलो हाउस प्रीफेक्ट रीति और जयदीप, ग्रीन हाउस प्रीफेक्ट आदित्य और काव्या, ब्लू हाउस प्रीफेक्ट प्रियांशी और रवाब सहित विभिन्न छात्रों का चयन किया गया है ।
चयनित अभ्यर्थियों द्वारा मार्च पास्ट भी किया गया । जिसमें कला प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, शहीदों को श्रद्धांजलि व संस्कृति प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर अपनी-अपनी भागीदारी दी । विद्यालय में बच्चों द्वारा देश भक्ति पूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन हुआ ।
इस पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव,रेखा श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य नितिन तिवारी व समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे । इसी क्रम में चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बकेवर में प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया । इस मौके पर प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा,राधा शुक्ला, रुही खान सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व अभिभावक गण मौजूद रहे ।