
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर कस्बा सहित क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय, सरकारी अर्ध सरकरी संसथानो व विद्यालयों में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया । ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई । सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात मिष्ठान वितरित किए गए ।
कस्बा के जानकी इण्टर कालेज बकेवर के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह ने, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा ने, मदर जानकी शिवराम इण्टर कालेज शंकर नगर के प्रधानाचार्य देशराजपाल ने, महेन्द्र पाल सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अतर सिंह एवं बाल मंदिर बकेवर के प्रधानाचार्य मनोज अवस्थी ने, प्राथमिक विद्यालय बकेवर प्रथम एवं द्वितीय में प्रधानाध्यापिकाओ ने अपने अपने विद्यालय मे ध्वजारोहण किया ।
सभी विद्यालयों एवं थाना बकेवर पुलिस चौकी मुसाफा व चौकी देवमई में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसमें विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए । क्षेत्र के सभी प्रथमिक विद्यालय, उच्च प्रथमिक विद्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया और छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया । देवमई ब्लाक मुख्यालय में भी ब्लॉक प्रमुख सोनम पटेल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया और प्रसाद वितरण किया गया । जिसमें ब्लाक के सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।